ढोलबज्जा : रविवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कदवा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिस दौरान सोनू ने बताया कि- भूतनाथ स्थान के समीप टूटे कोसी बांध की मरम्मती में सिर्फ खानापूर्ति हुई थी. अगर बांध पर पहले से काम हुआ होता तो दर्जनों गांव में अभी बाढ़ का पानी नहीं घुस पाता. अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही हुई है.
इस लापरवाही की वजह से कदवा दियारा के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी आ चुका है. वहीं खैरपुर कदवा के महादलित टोला बेलसंडी भी चारों तरफ पानी से घिर कर टापूनुमा में तब्दील हो गए हैं. जहां जाने तक का रास्ता नहीं है. वहीं गोला टोला, पंचगछिया, लक्ष्मीनिया व जंगली टोला में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है. जिससे वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हैं. किसानों के सारे फसल भी नष्ट हो चुके हैं.