नवगछिया – सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बाल भारती विद्यालय में मनाया गया. कोरोना के कारण इस बार वर्चुअल तरीके से योग दिवस मनाया गया. विद्यालय के योग शिक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के वर्ग चतुर्थ से लेकर वर्ग दशम तक के छात्र-छात्राओं ने योगा में भाग लिया. विद्यालय के कुल 500 छात्र छात्राओं ने आज के वर्चुअल योगा शिविर में भाग लिया.
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, शारीरिक शिक्षक विकास पांडेय, निखिल चिरानिया, रंजीत रोशन आदि उपस्थित थे.
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर परशुराम सेवा संस्थान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भागलपुर जिला अंतर्गत भ्रमरपुर गांव में भजन सम्राट दीपक मिश्रा जी एवं शिक्षक दिलीप मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फाइटर्स फिटनेस क्लब के द्वारा जीबी कॉलेज में नवगछिया परिसर में योग प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में योग कराया गया. जिसमें की सूर्य प्राणायाम, कपालभाति, भस्त्रिका, अनुलोम विलोम के बारे में लोगों को बताया गया. इस अवसर पर गौतम यादव, मिथुन महुआ, प्रेम जैसवाल ,बिटटू कुमार, रॉकी राय ने भाग लिया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेत्री सह महिला मोर्चा नवगछिया की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने योग दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद स्थापित पर कार्यकर्ताओं को योग दिवस और योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. इस अवसर पर उनके साथ गगन चौधरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.