नवगछिया के कोसी पार बिहार के तीन जिलों भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा की सीमा पर अवस्थित नेहरू उच्च विद्यालय पिछले 34 वर्षों से भवन विहीन है। इस मुद्दे को उठाते हुए जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार उर्फ कन्हैया मंडल ने सांसद अजय मंडल को ज्ञापन सौंपा था।
जिसके बाद भागलपुर सांसद अजय मंडल ने भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में जांच कर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने का आदेश दिए जाने की मांग की है।
जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार उर्फ कन्हैया मंडल ने कहा था कि इन तीनों जिलों के सीमा पर अवस्थित नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा के छात्रों एवं शिक्षकों को पठन-पाठन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
मालूम हो कि नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा का भवन 1985 में आए चक्रवाती तूफान में ध्वस्त हो गया था। इसके बाद इसे मध्य विद्यालय के कमरों संचालित कर दिया गया जब नेहरू इंटरस्तरीय विद्यालय का निर्माण हुआ तो फिर इसे यहीं स्थानांतरित कर दिया गया। तब से यह इंटरस्तरीय विद्यालय के कमरों में ही चल रहा है।