कुर्सेला प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को रौंदा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला से पोठिया की ओर जा रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान कुरसेला प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क किनारे चल रहे पिंजू कुमार मंडल 32 वर्ष घर कुरसेला बस्ती को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके पर से फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा नवाबगंज के समीप पीछा कर ट्रक पकड़ लिया गया है। हालांकि ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाने के बावजूद भी कुरसेला थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर आने में कुर्सेला पुलिस को 1 घंटे का समय लग गया। इस बीच लगभग 1 घंटे तक सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई तथा अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया गया ।
कुर्सेला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 तथा एस एच-77 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
परिजनों को घटना की सूचना प्राप्त होते ही मृतक की मां मो.पतरी घटनास्थल पर पहुंचकर शव के समीप विलाप कर रही थी। वहीं मृतक की भाभी बार-बार बेजार होकर बेहोश हो जा रही थी। परिजनों के करुण क्रंदन तथा घटित हुई घटना के हृदय विदारक दृश्य को देखकर आसपास का माहौल गमगीन हो गया था।