गंदे नाले की बदबू से स्थानीय लोगों व राहगीर परेशान।
ढोलबज्जा: थाना चौक पर हो रहे पुरे बाजार के गंदे नाले की पानी से इन दिनों स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संवेदक व जमीन मालिक मजे में हैं.
ढोलबज्जा इलाके का एक मुख्य बाजार हैं जहां सोमवार व शुक्रवार को भारी संख्या में हाट लगते हैं तो वहीं अन्य दिनों भी प्रत्येक शाम अच्छी खासी बाजार की खुमार देखने को मिलते हैं.
हर रोज व्यावसायियों दो जून की रोटी के लिए अपनी दुकानें लगाकर एक रोजगार का सिर्जन करने का प्रयास करते हैं तो वहीं ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलते हैं.
सभी लोगों को उसी गंदे नाले की पानी होकर जाना व उसके बू से परेशान होना पड़ता है. संवेदक ने बताया कि बाजार में उक्त नाले का कार्य सांसद निधि कोष से कर नाले का निर्माण किया गया है.
जिसका विकास नहीं होने पर बाजार के दोनों साइड के नाले की मुंह थाना चौक पर हीं छोड़ दिया गया है. जहां पुरे के नाले की पानी जमा हो रही है. स्थानीय लोगो यदि अपने नीजी जमीन होकर नाले जाने देगा तो इस समस्या का हल हो जायेगा।