महिला उद्यमी के मुद्दे पर 27 जून को दिन के 11 बजे होने वाले महिला जदयू राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी के लिए जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई.
जिला प्रवक्ता रवि कुमार के बताया कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं को फेसबुक लाईव में शामिल कराने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया. साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को अविलंब प्रखंड अध्यक्ष व जिला कमेटी की सूची प्रदेश और जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
वहीं दूसरी ओर नवमनोनीत प्रदेश सचिव शांति सिंह कुशवाहा को पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलशन मंडल,बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल,खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो,गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी,इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रिका मंडल,नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल.
किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू, युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल,दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, महादलित प्रकोष्ठ प्रेमलाल दास,श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंदन राय,जल श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार विद्यार्थी व अन्य मौजूद थे.