5
(1)

नवगछिया – स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ की अध्यक्षता में प्राण वायु ऑक्सीजन गैस व कंसट्रेटर और 10 एलआईटी  की सेवा का शुभारंभ किया गया.

जिसका उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक  डा बरूण कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अशोक कुमार केजरीवाल द्वारा किया गया. शुभम सर्राफ ने ऑक्सीजन गैस व कंसट्रेटर का डिस्प्ले कर बताया कि इसका उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है.

सम्मेलन के भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि दिनेश सर्राफ की पहल पर आजीवन सदस्य मनोज डोकानिया के सहयोग से दिये गये ऑक्सीजन कंसट्रेटर 10 LIT  के लिए न सिर्फ नवगछिया बल्कि पूरे भागलपुर प्रमण्डल के समाज की तरफ से उनको बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं.

साथ ही दिनेश सर्राफ, अजय रूंगटा, दयाराम चौधरी, प्रमोद केडिया, संतोष यादुका, राजकुमार गाडोदिया द्वारा दिए गए 2 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के योगदान पर समाज उन सभी दाताओं का तहेदिल से आभार प्रकट करता है. 

प्रमण्डलीय सचिव दयाराम चौधरी ने बताया कि ऑक्सीजन गैस सेवा के संयोजक गौतम सर्राफ मो- 9934060047, 9546683237 तथा शाखा सचिव विनोद केजरीवाल  मो 9835280925 से संपर्क कर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ऑक्सीजन गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.

मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी पवन सर्राफ, अजय रूंगटा, जगदीश मावंडिया, कमलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, प्रमोद केडिया, संतोष यादुका, राजकुमार गाडोदिया, विश्वनाथ यादुका, शंभु रूंगटा, अरविंद रूंगटा, मनोज चौधरी, .

अशोक सर्राफ, वरुण केजरीवाल, प्रिसिंपल मुरारी पंसारी नवनीत सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर डीपीसिंह, प्रो बिजय कुमार, अनिल केजरीवाल, सुरेश हिसारिया, ओमप्रकाश चिरानिया व अन्य मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: