नवगछिया की तेतरी निवासी युवा अश्वनी कुमार झा ने जल जीवन हरियाली को लेकर वन विभाग के पदाधिकारी के साथ चर्चा की, मौके पर उन्होंने वन विभाग से नवगछिया शहर के कई स्थलों पर खासकर एनएच के किनारे काटे गए पेड़ के बाद उक्त स्थल पर पेड़ लगवाने की मांग की उन्होंने बताया कि बरसात का समय है अभी अगर वन विभाग की ओर से ज्यादा पौधा रोपण किया जाए तो इसका खास असर शहर और वातावरण पर पड़ सकता है ।