


नवगछिया – नारायणपुर में शादी की नीयत से किए गए लकड़ी के अपहरण हो जाने के मामले विवाद वृहद न हो और तनाव का माहौल न रहे इसके लिये नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने नारायणपुर बाजार में 27 जून से अगले आदेश तक तीन शिप्टों में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
