– नवगछिया एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत की कार्रवाई
– टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मा
नवगछिया : फेसबुक पर भड़काउ और विवादित पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नाराणपुर के मधुरापुर बाजार के मो सरफराज, मो इमरान उर्फ चुन्ना और बहाला गांव निवासी संतोष कुमार यादव है. पुलिस ने तीनों की मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.
फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने की सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को मिली थी. सूचना के तुरंत बाद जिले में कार्यरत सीसीएसएमयु से पोस्ट का सत्यापन कराया गया. सत्यापन होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहपुर अंचल निरीक्षक अमर विश्वास, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार, समेत अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया.
तकनीकी सहयोग से विवादित पोस्ट करने में संलिप्त तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार तीनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता को भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. जानकारी मिली है कि संतोष कुमार यादव द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट तैयार किया गया और उक्त पोस्ट को स्थानीय सोसल मीडिया में पोस्ट किया गया था.
उसी पोस्ट को मो इमरान ने सरफराज नाम के युवक को भेजा था जबकि सरफराज ने उक्त पोस्ट को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. पोस्ट में क्या विवादित था, इस बात को अनुसंधान का हवाला दे कर उन्होंने बताने से इनकार किया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि कोई भी सभ्य नागरिक उक्त पोस्ट की बातों से सहमत नहीं होगा और उसे आपत्ति जरूर होगी.
नवगछिया एसपी ने सोसल मीडिया, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर सक्रिय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना तथ्य को जाने और सक्षम प्राधिकार की पुष्टि के बिना कोई भी अगर आपत्तिजनक पोस्ट सोसल मीडिया पर पोस्ट करेंगे तो इसकी कड़ी निगरानी पुलिस की एक टीम कर रही है. वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नवगछिया एसपी ने कहा कि मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.
जब नवगछिया एसपी का फेसबुक अकाउंट हो गया था हैक
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोह ने कहा कि फेसबुक अकाउंट हैक होना आज कल आम बात हो गयी है. एक बार उनका भी अकाउंट हैक हो गया था. हैक होने की स्थिति में तुरंत फेसबुक अकाउंट को ब्लाक करवा देना चाहिए फिर इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए.
शराब से संदर्भित सूचना पर नाम रखा जायेगा गुप्त
नवगछिया एसपी ने कहा कि शराब से संदर्भित सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा. इसलिए शराब से संदर्भित किसी भी प्रकार की सूचना हो वह पुलिस के साथ शेयर करें. नवगछिया एसपी ने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह में एक बार वे थानाध्यक्षों के साथ वर्चुवल मिटिंग करते हैं. सभी थानाध्यक्षों को एक माह में एक बार गुंडा पैरेड करवाने का भी निर्देश दिया गया है.
त्वरित कार्रवाई करने के टीम को किया गया सम्मानित
फेसबुक पर विवादित पोस्ट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भवानीपुर के थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, बबलू पंडित, सुरेश कुमार मंडल, हसीन अहमद खां, रवि कुमार, विजय कुमार, सुमन कुमार को नकदी दे कर सम्मानित किया है.