

नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुरओपी क्षेत्र के एनएच 31 नवोदय चौक पर शनिवार की दोपहर नवगछिया की और से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने नारायणपुर से बिहपुर जा रहे बाईक में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही सवार दोनो गिरकर जख्मी हो गया ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई हसीन अहमद खान पुलिस बल के मदद से रायपुर निवासी ज्ञानेश्वर शर्मा एवं रजनीश कुमार को घायल अवस्था में बी डी सिंह के क्लिनिक मे इलाज करवाया व स्कार्पियो को जप्त कर चालक को हिरासत मे लिया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले मे आवेदन नही दिया गया है पुलिस छानबीन कर रही है।