नवगछिया : कटारिया रेलखंड के बीच स्थित रेलवे समपार पथ का फाटक संख्या 9 एफ अब अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हो गया है। इस रेलवे फाटक के दोनों तरफ सिग्नल और विद्युत चालित गेट लग जाने से रेल परिचालन और भी सुगम हो सकेगा। साथ ही फाटक के रास्ते गुजरने वाले वाहन सवार को भी सहूलियत होगी।इस रेलवे फाटक पर लगे इंटरलॉकिंग सिस्टम का उद्घाटन मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित मणि त्रिपाठी ने किया। श्री त्रिपाठी ने बताया इस फाटक मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी जिसके कारण रेल परिचालन और सड़क मार्ग के वाहन सवारों की परेशानी बढ़ गई थी। इस कारण रेल प्रशासन पर इस गेट को इंटरलॉक करने का दबाव बढ़ गया था। अब विद्युत संचालित फाटक हो जाने से गेट को खोलना और बंद करना आसान हो जाएगा। इससे सड़क मार्ग ज्यादा देर तक बाधित नहीं रहेगा। भविष्य में कटरिया में बनने वाले रैक पॉइंट से कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ खंड अभियंता संजय कुमार, फहीम, अनिल, शिशिर और भोला सिंह आदि मौजूद थे।