डीलरों ने कहा एमओ साहब लेते हैं ₹60 प्रति क्विंटल कमीशन तो हम राशन काटेंगे हीं
ढोलबज्जा : राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलने पर, मंगलवार को जिला परिषद नंदनी सरकार ने कदवा दियारा पंचायत के जविप्र की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. वहां के ग्रामीणों की शिकायत था कि- यहां के डीलर राशन कार्ड धारी लाभुकों से अधिक पैसा लेकर प्रति यूनिट आधा किग्रा अनाज कम देता है. जांच के दौरान डीलरों ने भी कम राशन देने की बात को स्वीकार करते हुए एमओ पर गंभीर आरोप लगाया है.
डीलरों ने जिला परिषद को बताया है- एमओ साहब पैसा लेते हैं तो अनाज काटेंगे हीं. एमओ ने राशन कार्ड पर प्रत्येक महीना मिलने वाले राशन उठाव के लिए हम लोगों से ₹60 प्रति क्विंटल कमीशन लेता है. वहीं जो राशन लाभुकों को फ्री में दिया जाता है. उसका कमीशन पिछले महीने एमओ ने नहीं लिया था. इस बार फ्री में देने वाले राशन उठाव पर भी उन्होंने ₹60 प्रति क्विंटल लिया है. साथ हीं किरोसीन तेल के बारे में भी डीलरों ने कहा एमओ का कहना है आप कितनों में लोगों को तेल दीजिए लेकिन, हमको ₹5 प्रति लीटर तेल में भी कमीशन चाहिए.
अभी डीलरों द्वारा 30-40 रुपये तेल का भी लिया जाता है. इसकी शिकायत मौके पर से ही नंदिनी सरकार ने फोन के माध्यम से डीपीओ को दिया है. वहीं उक्त बातों की लिखित शिकायत नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार को भी किया गया है. जिस पर एसडीओ ने टीम गठित कर इसकी जांच कराने की बात नंदनी सरकार से कही है. बुधवार को जिप ने इन सभी बातों की शिकायत जिलाधिकारी से भी करेंगे.