


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 मोहल्ला में दो और तीन जुलाई की दरम्यानी रात को संजय साह के घर में हुई चोरी मामले में स्थानीय लोगों ने एक कथित चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी नोनिया पट्टी का धर्मेंद्र महतो है.

नवगछिया थाना में दिए गए आवेदन में संजय साह ने कहा कि उसके घर से कपड़े, कीमती सामान और हजारों रुपये के आभूषणों की चोरी चोरों ने कर ली थी. जब उन्होंने पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि दो व्यक्ति घर घुसा और समान लेकर वापस भी आया.

जब दोनों लोगों को स्थानीय लोगों ने पहचान लिया इसमें एक नोनिया टोला निवासी धर्मेंद्र महतो और दूसरा नोनिया टोला का ही ढकना नाम का व्यक्ति है. स्थानीय लोगों ने धर्मेंद्र महतो को उसके घर से पकड़ लिया.

संजय का कहना है कि धर्मेंद्र ने चोरी करने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि चोरी का पूरा सामान ढकना नाम के आरोपी के पास है. इधर मामले में नवगछिया पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
