रंगरा – जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव में कटाव को रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया है.
फिलहाल जल संसाधन विभाग ने कोसी तत्वों पर बैंबू रॉलिंग और जियो बैग डालने का कार्य प्रारंभ किया है. विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और वे लोग जल्द ही कटाव पर काबू पा लेंगे.
विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र साहू के नेतृत्व में जहांगीरपुर गांव में बचाव कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण मोहम्मद इफ्तेखार ने बताया कि कटाव की रफ्तार काफी तीव्र है. जल संसाधन विभाग को गाड़ी में और तीव्रता लाना चाहिए.