नवगछिया – नवगछिया वन.विभाग के द्वारा शुक्रवार को प्रतिबंधित पक्षी व्हाइट ब्रेस्टेड वाटर हेन के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित कटिहार जिला के फलका थाना के बालु टोला निवासी अरूण मिर्धा, कालिया मिर्धा हैं. वन पाल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दोनो को बाबा बिसुराउत सेतु के पास कोसी नदी के पास गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में वनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे प्रतिबंधित पक्षी नद में जाल डाल कर पकड़ते हैं. पक्षी को बेच देते हैं या खा लेते हैं. सूचना के सत्यापन के लिए वनरक्षी सुबोध कुमार, सुभम कुमार, अमन कुमार, उत्तम कुमार, राकेश कुमार के साथ छापेमारी किया तो नदी किनारे दोनो को पक्षी के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ करने पर इन दोनो ने बताया कि पक्षी पकड़ने के लिए नदी में जाल भी डाला गया हैं. दोनो आरोपित की निशानदेही पर जाल भी बरामद किया. इस संबंध में दोनो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. दोनो आरोपित को नवगछिया न्यायालय में उपस्थित किया गया. पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया.