ढोलबज्जा: नवगछिया इंस्पेक्टर द्वारा माले नेताओं की हत्या कराने के लिए वहां के अपराधियों से सांठगांठ कर अपराधियों को उकसाने का आरोप नवगछिया माले नेताओं ने इंस्पेक्टर पर लगाया है. लगाया है. जिसको लेकर बुधवार को दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने कदवा के विभिन्न गांवों में पुलिस-अपराधियों-गठजोड़- राजनेता के खिलाफ नारे के साथ जुलूस निकालकर कदवा के.
फोरलेन सड़क, थाना चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं नवगछिया इंस्पेक्टर के पूतले का दहन भी किया गया. नारे लगा रहे माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि- सुशासन की दावा करने वाले नीतीश कुमार के राज में अपराधी, पुलिस, राजनेताओं का गठजोड़ चल रहा है. वक्ताओं ने आगे कहा कि- नवगछिया पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.
और उसके साथ गरीबों-भूमिहीनों के पक्ष में आवाज उठाने वाली पार्टी भाकपा-माले के नेतावों का हत्या करने के लिए अपराधियों को खुलेआम उकसाते हैं. ऐसे पुलिस अधिकारी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश सरकार! नहीं तो, इसके खिलाफ भाकपा-माले निर्णायक लड़ाई लडेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा व जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल कर रहे थे.
सभा को मुख्य रुप से जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव व जिला कमिटी सह ऐक्ट के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने संबोधित किया.
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय, रणधीर यादव, पुरुषोत्तम दास, रेणु देवी, सुधीर यादव, संथाल जी नवगछिया पार्टी प्रखंड कमेटी सदस्य वकील मंडल, .
राज किशोर यादव, प्रमोद मंडल, राधेश्याम रजक , रवि मिश्र, रामचरण, कांग्रेस यादव,आइसा नेता प्रवीण कुशवाहा ,माले नेता मुन्ना जायसवाल, शंकर पोद्दार, अनिल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.