

नवगछिया – जिला जीविका भागलपुर के तत्वावधान में जीविका नवगछिया के प्रांगण में अनुमंडलीय यूथ काउंसिल का आयोजन जिला रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी और जीविका नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु के दिशानिर्देश में किया गया. जिसमें नवगछिया, रंगरा चौक, गोपालपुर और इस्माईलपुर प्रखंड के 87 युवाओं ने भाग लिया.