नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने रविवार को खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाले चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. मौके पर विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सड़क चार हजार नौ सौ मीटर लंबी होगी.
यह सड़क ध्रुवगंज गांव के कन्हैया कुमर के घर से जगतपुर गांव तक बनेगी. शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने भव्यता पूर्वक स्वागत किया. विधायक ने कहा कि काफी कम समय मे उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया है.
सड़कों की गुणवत्ता अच्छी हो इसके लिये उन्होंने संवेदकों को सख्त हिदायत भी दी है. शैलेन्द्र ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में वे किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं. विधायक ने कहा कि विकास के मामले में बिहपुर विधानसभा को नंबर वन विधानसभा बनाना उनका पहला उद्देश्य है.
इस अवसर पर अभिषेक राय, अमित कुमार, विधायक प्रतिनिधि नवीन कुमार चौधरी उर्फ चुन्नू, अजीत चौधरी, कन्हैया कुमर, भूषण कुमर, मनीष राय, ललन कयमार, रमन कुमार, सज्जन भारद्वाज मौजूद थे.