रंगरा – टेंपो विक्रेता एवं तिलकामांझी स्थित काव्या ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक इंदु शेखर झा ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना मद की ₹100000 गबन करने के मामले को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी शिवचरण दास पर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इंदु शेखर झा ने बताया है कि रंगरा प्रखंड में मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत आरोपी का चयन किया गया था.
इसके बाद शिवचरण दास मेरे शो रूम में टेंपों खरीदने आए और वादा किया गया कि अनुदान की राशि ₹100000 खाते में आने के साथ ही मैं शोरूम में उक्त राशि को जमा कर दूंगा. इस वादे के बाद कंपनी द्वारा 28 जनवरी 20 को अतुल कंपनी का टेंपो दे दिया गया.
इसके कुछ महीने बाद शिवचरण दास के खाते में सरकार द्वारा ₹100000 की राशि भेज दी गई. जब मैंने उक्त राशि को शोरूम में जमा करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगे. इस स्थिति को देखकर शो रूम के कर्मी उत्तम झा को शिवचरण दास के घर पर राशि जमा कराने की बात को लेकर भेजा गया तो आरोपी द्वारा हरिजन केस में फंसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया जाने लगा.
यह देख कर उत्तम झा वहां से डरकर वापस शोरूम लौट गया. पुणः शोरूम के प्रबंधक मंटू प्रसाद सिंह उत्तम झा के साथ शिव चरण दास के घर पर गए तो पुनः आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब खान ने बताया है कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है समुचित कार्रवाई की जाएगी.