नवगछिया : नवगछिया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजन किये गए हैं. शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर नगरह गांव में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया. नगरह विषहरी मंदिर में पंडित सुशील झा, प्रभाष झा, लखन पांडेय द्वारा गुरू पादुका पूजन किया गया.
मंदिर परिसर में एक दिवसीय व्यास कथा सह भजन संध्या कार्यक्रम के मौके पर कथावाचक मांगन जी महाराज, मानस मर्मज्ञ, चन्दकांत जी द्वारा कथा प्रवचन किया गया.
गुरु माता के द्वारा उपस्थित कलाकार बलवीर सिंह बग्घा, अरूण सिंह, बादल कुमार, पवन दूबे, राजू तिरपाल, दिलीप पोद्दार, चंदन, कुंदन, माधवानंद ठाकुर, अर्पण पांडे, गुलशन, राजू आर्ट, केशर सिंह को आशीर्वाद दिया गया. मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया.
फेसबुक लाइव हो कर आगमानंद जी ने शिष्यों को दिया दर्शन
पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने फेसबुक लाइव के माध्यम से शिष्यों को दर्शन दिया. उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा का हम सबों के जीवन में विशेष महत्व यह दिवस गुरू और शिष्य के संबंध को बताता है. गुरू के बिना जीवन सार्थक नही है वहीं नवगछिया के बैसी काली मंदिर में दिनेश झा, उमेश झा, पप्पू एवं स्वामी आगमानंद जी महाराज परिवार के सदस्यों ने गुरू पादुका पूजन किया.