बिहपुर- झंडापुर में बकाया रुपया मांगने के विवाद में वार्ड नंबर 1 शेख टोला निवासी शेख इसराफील पर लकड़ी काटने वाला आड़ी एवं कुल्हाड़ी से सिर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया हैं . इस बाबत शेख इसराफील ने थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं.
जिसमें उसने झंडापुर शर्मा टोला के मनोज शर्मा एवं गौतम शर्मा को नामजद आरोपी बनाया हैं . उसने आरोप में बताया हैं की मैने मनोज शर्मा के यहां छ्ह हजार पुत्री की शादी में समान बनाने को दिया था . उसने समान बनाकर समय पर नही दिया.उसी बकाये रूपये को लेकर 24 जुलाई को फोन करके रुपया मांगा.
उपरोक्त नामजदों ने मोमिन टोला बुलाया.में जैसे ही वहां पहुंचा तो मनोज शराब के नशे में धुत्त था.मुझे देखते ही मनोज आड़ी एवं गौतम कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा ।
मनोज ने आड़ी से गर्दन एवं गौतम ने कुल्हाड़ी से सर फाड दिया और बोला ना समान देंगे ना रुपया.वही हल्ला होने पर बहुत से लोग जुट गए तो मेरा जान बचा . ये लोग काफी मनबढू किस्म के लोग हैं . मेरा रुपया गबन करना चाहते हैं .इधर ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही हैं .