बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव निवासी परशुराम सिंह ने झंडापुर ओपी में आरामिल से निकलने वाले आवाज, डस्ट व धुआं से होनेवाली परेशानी से बचाव को लेकर आवेदन दिया हैं . जिसकी प्रतिलिपि डीआईजी ,डीएम व एसपी को भी भेजा हैं .जिसमें बताया हैं की मेरा भाई आधे मकान में आरामिल चलाता हैं .
आरामिल के चलने से मेरा मकान दरक चुका हैं .मिल के आवाज ,डस्ट व धुआं से मेरे घर के परिवार बीमार व मानसिक रूप से परेशान रहते हैं, नींद नही आती हैं.मेरी पत्नी अक्सर बीमार रहती हैं.मिल के संचालन से हर किसी का जीना मुहाल हो गया हैं. मुझ गरीब को वो घर से बेघर करने का प्रयास करते आ रहा हैं.
मुझे मेरे भवन का कीमत चाहिए . आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मुझे जीवन यापन की समस्या हो रही हैं.मेरे द्बारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देता हैं. मुझे व मेरे परिवार को जानमाल का सुरक्षा प्रदान करने एवं आरामिल से पैदा होनेवाले दुष्प्रभावों को .
देखते हुये मिल को बंद कराने व परेशानियों से निजात का गुहार लगाया हैं.इधर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्ता हुआ है जांच पड़ताल किया जा रहा हैं .