कोरोना के कहर से बचने और संक्रमण के प्रसार को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय है- वैक्सीनेशन।
नवगछिया :-वहीं कोरोना टीकाकरण मेगा कैंप महाअभियान के तहत शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर लोगों ने टीका लगवाया वहीं श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कोरोना की कोविसिल्ड की पहली खुराक लिया साथ उन्होंने अपने माँ एंव परिजनों का वैक्सीनेशन करवाया टीकाकरण अभियान में सहयोग दिया।
भारत में मौजूद वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी लोगों को पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज से बनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने और संक्रमण से सुरक्षित रखने में दूसरे डोज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके अलावा कई अध्ययनों से पता चलता है कि दूसरी डोज लगने के बाद कोरोना वायरस से 80 फीसदी तक की सुरक्षा मिल सकती है||
इस बाबत साईं सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने वैक्सीन की पहली खुराक लेने ने बाद कहा कि कोरोना महामारी से बचने एकमात्र उपाय है वैक्सीन लोगों में जागरूकता आयी है और सभी बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा ले रहे हैं साथ ही साथ प्रकृति का संरक्षण
अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाए और योग गुरू रामदेव जी द्वारा.
योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं,योग से सुरक्षा कवच तैयार हो जाता है ,
एक तरफ वैक्सीनेशन की दो डोज़ और दूसरी तरफ योग आयुर्वेद की डबल डोज़। जब चारो तरफ से आप अपने आपको मजबूत बना लेंगे तो इस सुरक्षा कवच को कोई बेध नहीं पाएगा||