इंटर नामांकन की प्रथम चयन सूची चार अगस्त को जारी होगी। प्रथम चयन सूची में जिन छात्रों के नाम जिस कॉलेज या स्कूल के लिए आवंटित किया गया है, वहां पर नामांकन लेना अनिवार्य होगा। अगर छात्र वहां नामांकन नहीं लेंगे तो उनके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा। ओएफएसएस से भी बाहर हो जाएंगे।
बिहार बोर्ड की मानें तो छात्र को अगर आवंटित स्कूल या कॉलेज पसंद नहीं है तो नामांकन लेने के बाद स्लाइड-अप के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन नामांकन लेना होगा। ज्ञात हो कि प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद नौ अगस्त तक सभी कॉलेज और स्कूल में नामांकन प्रक्रिया होगी। नामांकन के दौरान बोर्ड ने कोरोना को लेकर सोशल डिस्र्टेंसग रखने का निर्देश भी दिया है। जिस दिन जितने छात्र का नामांकन होगा। उसका अपडेट भी स्कूल और कॉलेज में नामांकन के दूसरे दिन ओएफएसएस पर अपलोड करना है। इंटर नामांकन में किस कॉलेज और स्कूल का क्या कटऑफ परसेंटेज रहा। इसे भी चार अगस्त को ही जारी किया जाएगा।
स्क्रूटिनी वाले छात्र चार से नौ तक कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड की मानें तो जो छात्र पहले मैट्रिक में अनुत्तीर्ण थे। लेकिन स्क्रूटिनी के बाद पास हो गए हैं। ये छात्र अब इंटर में नामांकन ले पायेंगे। इन छात्रों को बोर्ड ने चार से नौ अगस्त तक इंटर नामांकन के लिए आवेदन करने को कहा है। ऐसे विद्यार्थी प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद कटऑफ के माध्यम से अपना कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।
इन बिंदुओं पर तैयार होगी चयन सूची
11वीं में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या
विद्यार्थी द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर किये गये ऑनलाइन आवेदन में भरे गये संस्थान और संकाय का विकल्प
10वीं का प्राप्तांक
आरक्षण संबंधी प्रावधान
जहां से 10वीं पास की और विकल्प में वही स्कूल दिया है तो उसे प्राथमिकता दी जायेगी
महत्वपूर्ण तिथियां
* प्रथम चयन सूची जारी होगी – चार अगस्त 11 बजे
* नामांकन की तिथि – चार से नौ अगस्त
* कॉलेज स्कूल द्वारा सीट अपडेट – नौ अगस्त तक
* स्लाइड-अप प्रक्रिया के लिए आवेदन – चार से नौ अगस्त तक
* प्रथम चयन सूची में कहीं नहीं होता है तो नया विकल्प भरने की तिथि – चार से नौ अगस्त