ढोलबज्जा: सोमवार को हुए मूसलाधार बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ, मिलन चौक व गोला टोला कदवा के बीच फोरलेन सड़क के नीचे से करीब 15 फीट के दायरे में मिट्टी कट जाने से सड़क खोखला बन गई है.
सड़क के पूरब बारिश के पानी की तेज बहाव होने के कारण नीचे से मिट्टी कट कर खोखला बने सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वाहनों की आवागमन को देखते हुए, बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर कर वहां के स्थानीय लोगों की मदद से खोखला हुए सड़क को.
बेरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला ने मौके पर पहुंच इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को दूरभाष पर दी.
मौके पर युवा जदयू जिला महासचिव मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष विनीत कुमार, वजीर अली व हरिश्चंद्र मंडल के साथ अन्य लोग मौजूद थे. नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि- अपने से भी देख कर जल्द सड़क की मरम्मती कार्य करा ली जायेगी.