बिहपुर- प्रखंड के सोनवर्षा निवासी प्रवीण कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर लाउडीस्पीकर से निकलने ध्वनि प्रदूषण को रोकने का गुहार लगाया हैं.उसने आवेदन की प्रतिलिपि एस पी नवगछिया व डी एम भागलपुर को भी दिया हैं .
अपने आवेदन में बताया हैं की सोनवर्षा गांव में अक्सर रामधुन व अन्य आयोजन होते रहता हैं .जिसमें सरकार द्बारा निर्धरित दिन में ध्वनि स्तर 55 डेसिबल एवं रात में 45 डेसिबल के नियम का अवहेलना करते हुये तीव्र ध्वनि में लाउडीस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
जिस कारण पढ़ने वाले छात्र, बीमार व्यक्ति एवं बुजुर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं .इस तरह से खुलेआम कानून का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने का गुहार लगाया हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की आवेदन के मिला है मामले की जांच की जा रही है.