नवगछिया – प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बीपीपीआई के नोडल ऑफिसर अशोक द्विवेदी ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया. तत्पश्चात उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा से मुलाकात की. उपाधीक्षक महोदय के माध्यम से आशा को निर्देश दिया कि वह पेशेंट को जो भी दवा खरीद आती हैं.
कृपया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के द्वारा ही क्रय करें. जिससे कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर गरीब को सस्ती दवाई पहुंचाने की योजना को शत-प्रतिशत लागू किया जा सके. उपाधीक्षक ने भी सभी चिकित्सकों को आदेशित किया है कि वह जो भी दवाई अस्पताल में उपलब्ध ना हो उसे जेनेरिक दवा के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से रोगियों का इलाज करने को कहा.
तदोपरांत अशोक ने जनमानस से भी अपील की है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से करा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचे इसमें प्रधानमंत्री महोदय के योजना को सफल बनाने का आह्वान किया.