नवगछिया – करीब 9 महीनों बाद प्रखंड रंगरा चौक को स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिला. गुप्त नारायण सिंह के असामयिक मृत्यु के कारण गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रखंड रंगरा चौक में कार्य कर रहे थे.
निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा पदस्थापन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा वीरमण के पश्चात मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के पद पर श्रीमती कुमारी निर्मला ने योगदान की योगदान के समय वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने सजावटी पौधे से स्वागत किया.
योगदान के फलस्वरूप नई बीइओ सम्मुख कक्षाओं के विकल्प के रूप में शिक्षण के अन्य तरीकों में शिक्षकों को पेशेवर दक्षता प्राप्त कराना पहली प्राथमिकता होगी विगत 2 वर्षों से विधिवत पठन-पाठन बाधित रहा है इसके लिए डिजिटल/ऑनलाइन जैसे तकनीक का सहारा लिया जाएगा. मुकेश मंडल ने कहा पूर्व में मैडम व्याख्याता पद पर रही है.
जिसका लाभ हम सभी शिक्षकों को एकेडमिक रुप से मिलेगा योगदान के समय उनकी सुपुत्री पूनम कुमारी, आदेशपाल गौरी प्रसाद सिंह, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद वाजिद, ममता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुशील कुमार शर्मा, रवि रंजन, कुमार प्रकाश मंडल इत्यादि शिक्षक मौजूद थे.