- कटिहार के रेल एसपी ने किया नवगछिया जीआरपी का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
नवगछिया – कटिहार के रेल एसपी दिलीप कुमार ने मंगलवार को नवगछिया के राजकीय रेल थाने का निरीक्षण किया है. एसपी ने बताया कि कटिहार बरौनी रेल खंड के 14 में से 10 थानों के मॉडल भवन बनना है.
जिसमें नवगछिया राजकीय रेल थाना को भी शामिल किया गया है. कुछ जगहों पर भवन निर्माण का कार्य शुरू भी कर दिया गया है जबकि कटिहार और बरौनी में कार्य पूरा होने को है. एसपी ने कहा कि थानों में पेपरलेस वर्क के लिये थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जल्द ही विभिन्न थानों में ऑनलाइन वर्क की शुरुआत कर दी जाएगी.
एसआरपी ने कहा कि किशनगंज, मनिहारी, ठाकुरगंज एवं पूर्णिया स्टेशनों पर जमीन उपलब्ध नहीं रहने से भवन निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है. इन जगहों पर संबंधित कर्मियों को जमीन देखने कहा गया है. एसआरपी ने नवगछिया रेल थानेबके सभी कर्मियों को कोरोना गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है.
जबकि कांडों के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी और गश्ती अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी देखी गयी.