बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गाँव में रविवार की सुबह आठ बजे के करीब एक दरवाजे के आगे सड़क पर खडी ट्रैक्टर को हटाने के बात पर दो समुदाय के बीच जमकर लाठी -डंडे व ईट,पत्थर चल गया। जिस कारण दोनो पक्षों के नौ आदमी घायल हो गये। वही घायलों में मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं मोहम्मद अशफाक शामिल हैं। उधर दूसरे पक्ष के विनय चौधरी, रविशंकर चौधरी, मृणाल चौधरी, भोंपू चौधरी, बंटी चौधरी, मंगल चौधरी एवं अंकित चौधरी शामिल हैं।
वही समाज के कुछ लोगों द्बारा गलत अफवाह फैला दिया गया। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने डीआईजी,एसपी एसडीपीओ को इस झगड़े की सूचना दी, सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश साह समेत अन्य कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और माहौल को अपने नियंत्रण में किया।
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं एसडिओ अखिलेश कुमार मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं नवगछिया इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह समेत बीडीओ सतीश कुमार एवं सीओ बलिराम प्रसाद गांव में कैंप कर रहे हैं। मामला संप्रदायिक तनावपूर्ण था।
दोनो पक्षों ने प्राथमिकी को लेकर दिया आवेदन
वभनगामा में ट्रैक्टर हटाने के विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने थाने में आवेदन दिया हैं। जिसनें रविशंकर चौधरी ने मोo मुबारक, मोo आरिफ, मोo डोमी, मोo मारूफ़, मोo बारीक, मोo जरीफ अली, मोo अकबर, मोo अबूबकर, मोo चून्ना, मोo राजा, मोo शोएब, मोo सनोबर, मोo मनोबर व मोo बाबर को नामजद किया गया हैं।
उधर दूसरे पक्ष से मोo अकबर ने मंगल चौधरी, करण चौधरी, आजाद चौधरी, दुर्गेश चौधरी, लखन चौधरी, बंटी चौधरी, हिमांशु चौधरी समेत 15-20 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया हैं। इधर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मौके पर से मोo आरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो पक्षों ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।