बिहपुर प्रखंड के अमरपुर निवासी गौतम कुमार गौरव ने बिहपुर थाने ने बूढ़ी मां को धक्का मुक्की व गालीगलौज करते हुये 80 हजार मूल्य के गहना, बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात लेकर जाने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी के लिये थाने में आवेदन दिया हैं।
जिसनें पत्नी रतनी देवी, ससुर जगदेव सिंह एवं साला विक्रम व कुणाल साकिन कोरचक्का को नामजद आरोपी बनाया हैं। अपने आरोप में उसने बताया हैं की 31 जुलाई को करीब तीन बजे उपरोक्त नामजद मेरे घर आये और मेरी बूढ़ी मां को धक्का- मुक्की व गाली गलौज कर बक्से से 80 हजार का जेवर, .
बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात चले गये उसने मां को धमकी दिया गौतम को कह देना की सात लाख रुपया रतनी देवी के खाते में डाल दे और सादा कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया।मेरी पत्नी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहती हैं।