रणवीर कश्यप
नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 का मुख्य सड़क लगभग 50 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे सभी ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के दोनों तरफ गड्ढे और उसमें भरा बरसात का पानी। जो कि कोई बड़ी सड़क दुर्घटना की ओर ईशारा करते नजर आ रही है।
कब कौन सा वाहन चालक गाड़ी लेकर गड्ढे में जाकर गिर जाए ये तो भगवान हीं जानें। इस सड़क से रोजाना 5 हजार व्यक्ति सफर करते हैं। मुखिया हो या वार्ड सदस्य सबों ने इस सड़क के प्राकलित राशि में हाथ धोया है। मालूम हो कि इस सड़क का कई बार फंड भी आया लेकिन वह फंड का पैसा प्रतिनिधि एवं उसके सहयोगियों के बीच बंदरबांट हो जाती है।
कई बार मुखिया, विधायक एवं वार्ड सदस्य ने ग्रामीणों से वादा किया कि पक्की सड़क निश्चित रूप से बनेगी। परंतु चुनाव के बाद सारे वादे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। अब इस सड़क की कीचड़ मय दुर्दशा पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। शादी हो .
या मय्यत और घर निर्माण की वस्तुओं को भी सड़क का खामयाजा भुगतना पड़ रहा है। न तो सड़क निर्माण विभाग इस ओर ध्यान दे रहे हैं न कोई जनप्रतिनिधि। अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी यह सड़क कब तक परतंत्रता की जंजीरों से जकड़ा नजर आने वाला है।