नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर सैदपुर 14 नंबर सड़क के बीचोबीच एक सांप के आ जाने के बाद करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जानकारी मिली है कि सड़क किनारे एक पुराना बक्सा रखा था. आस पास के लोगों को लगा कि जरूर बक्से में कुछ कीमती सामान होगा. य
ह सोच कर कुछ लोग बक्से को लेकर अपने घर चले गए. लेकिन जब बक्सा खोला गया तो बक्से में गेहूंवन प्रजाति का सांप था. सांप देखते ही बक्सा खोलने वालों के होश फाख्ता हो गए और आनन फानन में सांप को सड़क पर फेंक दिया. नाग राज ने सड़क पर ही करतब दिखाना शुरू कर दिया.
जो भी सड़क से गुजरने का प्रयास करता उस पर नागराज फन काढ़ कर दौड़ पड़ते. अंततः एक घंटे बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सांप को जंगल की ओर बगीचे में जाने को विवश कर दिया. सांपों के जानकार राजेंद्र यादव ने कहा कि आज कल बरसात का समय है इसलिए सांपों के बिल में पानी चला जाता है और सांप बेघर होकर इधर उधर यत्र तत्र घूमने सकते हैं लिए लोगों को बचकर रहने की आवश्यकता है.