नवगछिया प्रखण्ड के सकुचा में कोसी का कटाव जारी है। जल संसाधन विभाग पूरी तरह से लापरवाह है पूर्व में हुवा जिओ बैग पूरी तरह से फट फट कर कोसी में समा रहे हैं इससे गाँव पर खतरा मंडरा रहा है फ्लड विभाग के एस डी ओ महेंद्र शाहू और कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को भी लगातार जानकारी दिया जा रहा है।
उसके बावजूद भी ठोस रूप से कटाव निरोधी कार्य नहीं करवा रहें हैं ।कटाव निरोधी कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर रहे उक्त बातें
प्रेस बयान जारी करते हुए भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से लेकर फ्लड विभाग के एसडीओ सिर्फ अपने कार्यालय में चिपके रहते हैं .
और कटाव स्थल पर भी नहीं पहुँचते हैं सिर्फ जेईई को भेजते जब जेईई से पूछिए तो कहेंगे कि साहब का आदेश नहीं मिला है।
आगे उन्होंने कहा कि सकुचा में हो रहे कोसी कटाव पर तत्काल रोक नहीं लगाते हैं। तो जल संसाधन विभाग के मंत्री और कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।