बिहपुर – बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय का बुधवार को बिहपुर पहूँचे जहाँ भव्य स्वागत किया गया । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री कुछ देर के लिए बिहपुर रुके एवं तमाम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए ।श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने कटाव से जूझ रहे कहारपुर ग्राम वासियों के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मांग पत्र भी सौंपा । रुपेश ने कहा कि बिहपुर अंचल संबंधित परेशानी जैसे कि कर्मचारी की कमी नाजिर की कमी सीआई की कमी से अमीन की कमी एवं प्रखंड में व्याप्त घूसखोरी के बारे में अवगत कराया एवं इसे अविलंब दूर करने का मंत्री भरोसा दिया है ।
बिहपुर प्रखंड का आज सबसे ज्वलंत मुद्दा कहारपुर और गोविंदपुर मुसहरी के कटाव पीड़ितों को के पुनर्वास के लिए लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द पुनर्वास कराने का मांग किया गया । हर साल कहारपुर गांव एक टापू में तब्दील हो जा है ।
मौके पर सीओ बलिराम प्रसाद , भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी, जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह उर्फ घंटू, संतोष कुमार सार्वण , संजय राय ,विक्की चौधरी, गोपाल चौधरी, सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे ।