खेत खलियान में डूबते हुए फसल का फोटो है।
नवगछिया
नवगछिया के इस्माइलपुर से बिनदटोली के बीच गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद कटाव के दबाव के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। तटबंध के ऑपोजिट (बाहर) गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है।
जिससे बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। इस बाढ के पानी से खेतों में लगे फसल भी अब डूबने लगे हैं किसानों की माने तो मक्का का फसल एवं सब्जी का काफी नुकसान हुआ है गंगा का जलस्तर बुधवार देर रात खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। खतरा का निशान इस्माइलपुर बिन टोली में 31.60 मीटर है।वही जलस्तर गुरुवार शाम तक 31.80 मीटर हो गया है।
इस सपर संख्या 4 से लेकर 9 तक नदी का दबाव बना हुआ है विभाग के अभियंता के द्वारा लगातार इस पर पर कटाव के दबाव को लेकर के नदी की गहराई एवं उसका दबाव जांच कराया जा रहा है विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि स्पर पांच एन के बाद अभी तक किसी पर कोई दबाव नहीं है पाच पर रीसटोरेशन कार्य चल रहा है।
अन्य स्पर पर अभी तक कोई दवाब नहीं है नदी खतरे के निशान से ऊपर है नदी का पानी खेत खलियान में फैल रहा है वही कोसी का जलस्तर में भी लगातार वृद्धि होने के बाद कल बलिया धार में भी पानी काफी बढ़ गया है जिससे खेतों में लगा फसल काफी नुकसान हो रहा है।