स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 9100 ग्रेड ए नर्स की भी नियुक्ति होगी। विभाग ने कोरोना से निबटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की है। सभी नवनियुक्त विशेषज्ञ डाक्टरों को सात दिन के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग में इनकी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। परिणाम प्राप्त होते ही नव चयनित सभी ए ग्रेड (जीएनएम) नर्स को विभिन्न जिलों में पदस्थापित कर दिया जायेगा। इससे नर्सिंग सेवा और ज्यादा सुदृढ़ हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लगभग चार हजार मेडिकल अफसर के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है। इस तरह राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति से जहां स्वास्थ्य सेवा में मजबूती आयेगी वहीं इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा।
पाटलिपुत्र अशोका में 75 बेड का कोविड अस्पताल तैयार
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में जहां पूर्व से ही 85 बेड का आईसोलेशन सेंटर संचालित है, वहीं अब 75 बेड का नया कोविड अस्पताल केन्द्र की शुरूआत की गयी है। गुरुवार को मंत्री श्री पांडेय ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया। बताया कि इस अस्पताल में सभी बेड पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक पाली में दो डॉक्टर और तीन पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है। आईसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से बात की और उनका हाल-चाल जाना।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पटना सिटी के कंगनघाट स्थित टुरिस्ट इन्फारमेशन सेंटर में दो सौ बेड का कोविड स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ हो गया है। जिसमें 50 बेडों पर मरीजों को आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।