नवगछिया – महादेव इंकलब कंपनी बांका द्वारा गाड़ी मालिक को जबरन ओभरलोडिग बालू देने एवं मनमानी राशि लेने एवं बालू के माइनिंग चलान में धर्मकांटा वजन का सीरियल नंबर लिखना बाध्यकारी किए जाने को लेकर भागलपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने भागलपुर सांसद को आवेदन दिया है.
जिसमें उन्होंने कहा है कि बालू खादानों में कमोवेश बंदोबस्त धारी द्वारा नजायज राशि लेकर ओभरलोड बालू गाड़ी में लोड दिया जा रहा है. इससे सरकार की राजस्व और छवि का नुकसान हो रहा हैऔर खनन विभाग के नये कानून के अनुसार गाड़ी वाहन जांच में पकड़ाने पर भारी जुर्माना हो सकता है. सरकार के निर्देशों को हमेशा ढेंगा बंदोबस्तधारी द्वारा दिखाया जा रहा है.
इसलिए बालू खनन लोडिंग स्थल पर धर्मकांटा लगा रहना चाहिए. धर्मकांटा वजन में वेटस्लिप के सीरियल नंबर का उल्लेख बालू के माइनिंग चलान में किया जाना चाहिए. धर्मकांटा पर बालू वजन होते हुए विडिग्राफी होनी चाहिए या सीसीटीवी कैमरा लगा रहना चाहिए ताकि नई तकनीक से अनियमितता का पता लग सके.
खनन विभाग के सहमति के बगैर ओभरलोडिग बालू लोड नही हो सकती है इसलिए खनन क्षेत्र की अनियमितता के लिए जिम्मेदार सक्षम पदाधिकारी पर कार्रवाई होना चाहिए. बालू खादान में नकद राशि का लेन करने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए बालू के माइनिंग चलान पर धर्मकांटा वजन का सीरियल नंबर लिखा जाने का नियम बनाने की है. इस दौरान उन्होंने बिहार ट्रक औनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह एव राज्य सरकार को आवेदन भेजा गया.