- नवगछिया एसपी ने अपराध गोष्ठी में दिया अवश्य निर्देश
नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में आवश्यक निर्देश दिया है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी थनाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोग नियमित रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले बड़े छोटे वाहनों की चेकिंग करें.
ताकि यह पता चले कि कहीं चालक शराब पी कर तो वाहन नहीं चला रहे हैं या चालक ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन तो नहीं किया है. एसपी ने कहा कि इस तरह के अभियान से दो फायदा होगा. इलाका पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ेगा तो दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
एसपी ने जमानत पर छुटे शातिर और कुख्यात अपराधियों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया है. खासकर वैसे अपराधी जो तुरंत जमानत पर बाहर आयें है तो उनकी हर गतिविधि पर नजर रखें. एसपी ने लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादित करने और वारंटियों की धर पकड़ में तेजी लाने का भी निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है.
पंचायत चुनाव को लेकर भी एसपी ने खास निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संजीदगी से कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और थनाध्यक्ष मौजूद थे.