

रंगरा – रंगरा थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार मे भूमिविवाद से संबंधित 10 मामले सामने आए. जानकारी देते हुए अंचकाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई की गयी है. जल्द ही सभी मामलों को निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा. अंचकाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में सामने आए पिछले दिनों के मामले के संदर्भ में भी कार्रवाई की गयी है. उम्मीद है पिछले मामलों का भी निष्पादन आये दिन कर लिया जयेगा. इस अवसर पर अंचकाधिकारी आशीष कुमार, थनाध्यक्ष माहताब खान समेत अन्य भी मौजूद थे.
