गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण मंगलवार को इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, इस्माइलपुर हाट सहित पश्चिमी व पूर्वी भिट्ठा तथा परबत्ता पंचायतों के दर्जनों गाँवों में बाढ का पानी प्रवेश करने के कारण जन जीवन अस्त व्यव्यस्त हो गया है।
स्लूईस गेट सहित तटबंध पर पानी का पूरा दवाब बना हुआ है। जलस्तर के बढने पर स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।जिला पार्षद विपिन मंडल ने डीएम को लिखित आवेदन देकर तटबंध को सुरक्षित रखने हेतु हर संभव व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।
अगले 24 घंटे में बढ़ने का अनुमान है जबकि सोमवार के बरस पर मंगलवार को गंगा का जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है लगातार गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप सुकटिया बाजार एवं सहित पुर सड़क मार्ग के पास से कलवरिया धार में पानी गिरने लगा है जिससे प्रखंड मुख्यालय के पास बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।