


बिहपुर महंत स्थान चौक के पास पिंजरे में बंद कर अवैध रूपसे पक्षी बेचते मड़वा जमालपुर बिहपुर निवासी मो गुलाब को वनपाल प्रमोद कुमार, एएसआई अमन कुमार, उत्तम कुमार,शुभम कुमार ने 10 पक्षी के साथ गिरप्तार किया।

वनपाल ने पक्षी सहित गिरप्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया।वनपाल ने बताया कि टेढ़ी मेढ़ी मुनिया नाम की पक्षी को आरोपी मो गुलाब कटिहार से लाकर यहाँ बेचता था।कटिहार के बुध्दहूचक से वह 200 से 300 रुपया में लाकर महंत स्थान के पास बेचता था। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
