


तटबंध के संवेदनशील जगहों पर करें चौकीदार को प्रतिनियुक्त।
नवगछिया
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार की दोपहर को गोपालपुर व इस्माइलपुर के तटबंधों का निरीक्षण किया।

तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट व स्पर संख्या नौ का निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोपालपुर के थानाध्यक्ष को तटबंध की सुरक्षा हेतु संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया।उन्होंने नावों के अवैध परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।

उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति को लेकर के तटबंध पर पुलिस की निगरानी के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सहयोग रहे इसको लेकर के हमने तटबंध का जायजा लिया है।

उन्होंने बताया कि हमने नवनिर्मित तटबंध इस्माइलपुर से जहान्वी चौक प्रतिबंध का भी जायजा लिया जहां पर कुछ जगहों पर पानी का दबाव है लेकिन उस स्थानों पर इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष को चौकीदार के साथ पुलिस बल की निगरानी करने के लिए कहा है।
