


इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा निवासी कैलाश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अभिषेक शौच करने गया था। पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में चला गया। जिससे डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से खोज कर बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दिया। इस्माइलपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम आज नहीं हो पाएगी लेट होने के कारण कल सुबह किया जाएगा।
