


- कहा बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, करेंगे आंदोलन
रंगरा – आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने गुरुवार को रंगरा के बाढ़ प्रभावित गांवों सधुवा, चापर और कटारिया के बाढ़ पीड़ितों की सुध ली है. श्री यादव दौरान बाढ़ पीड़ितों की समस्या से अवगत हुए.

देर शाम एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए श्री यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित करीब 10 दिनों से बाढ़ का सामना कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के द्वारा किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई है. बड़ी संख्या में पीड़ित कटरिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भूखे प्यासे रह रहे हैं. मवेशियों को चारा तक उपलब्ध नहीं है.

बीमार लोगों को कोई देखने वाला नहीं है. राजेंद्र यादव ने कहा कि कटरिया स्टेशन पीड़ित लोगों ने उन्हें बताया कि आवागमन के लिये अब तक नाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. राजेंद्र यादव ने सरकार एवं जिला प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों को .

अविलंब राहत मुहैया करवाने और आवागमन के लिये यंत्रचालित नाव और मवेशियों के लिये तुरंत चारा उपलब्ध करवाने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों को इसी तरह उपेक्षित रखा गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
