नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के करीब एक हजार से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तो दूसरी तरफ इस्माइलपुर अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय को दूसरे जगह शिप्ट करने को की तैयारी की जा रही है.
हालांकि गुरुवार को दोपहर तक दोनों कार्यालय इस्माइलपुर से ही संचालित किया जा रहा था. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित करीब 20 लड़कों को बचाव दल में सक्रिय किया गया है. ये लड़के लोगों को नदी में डूबने से बचाएंगे.
इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर जाह्नवी चौक तटबंध की स्थिति भी नाजुक है. अगर यह बांध क्षतिग्रस्त होता है तो इस्माइलपुर प्रखंड की 75 हजार से अधिक आबादी प्रभावित होगी और नवगछिया के खगड़ा और जगतपुर पंचायत के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा.
इधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने कहा कि रिंग बांध को बचाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सफलता विफलता प्रकृति के हाथ है लेकिन वे लोग बांध बचाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं.