


गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी 2016 के जल स्तर के करीब गंगा
नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक बने तटबंद का जायजा भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपर समाहर्ता एवं जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को लिया गया इस मौके पर इन्होंने जहान्वी चौक से बेदी राय टोला तक तटबंध का जायजा लिया ।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के मौजूद कार्यपालक अभियंता एवं स्थानीय अधिकारियों से नदी के जल स्तर एवं उसके दबाव से बचने के लिए सारी जानकारी ली जिला पदाधिकारी ने तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि जिन जिन जगहों पर संवेदनशील स्थिति है उसके तहत यहां पर वहां पर सतत निगरानी रखे हैं ।

एवं किसी भी परिस्थिति में तटबंध को सुरक्षित रखना है मालूम हो कि इस तटबंध को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा आने की उम्मीद है सूत्र बता रहे हैं कि तटबंध के साथ-साथ इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति का भी जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले सकते हैं इसी को लेकर के जिला पदाधिकारी नेम नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ जायजा लिया।

सूखे में सामुदायिक किचन चलाने को लेकर डीएम ने सीओ को लगाई फटकार
जिला पदाधिकारी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में इस्माइलपुर के अलग-अलग पंचायतों में समुदाय किचन चलाने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा लेने के लिए जाने लगा जिसके बाद स्थानीय लोग सहित जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि यहां पर समुदाय किचन सूखे में चलता है ।

जबकि बाढ़ प्रभावित पंचायत पूर्वी पश्चिमी बिठा सहित छोटी परबत्ता पंचायत का कुछ गांव है लेकिन वहां पर अभी तक किसी तरह की व्यवस्था नहीं किया गया है जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी को 24 घंटे के अंदर बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण कर वहां पर तत्काल आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराकर लोगों के बीच देने का निर्देश दिया।
