रंगरा प्रखंड रंगरा चौक स्थित 2 दर्जन से भी ज्यादा स्कूल बाढ़ की चपेट में आने के बावजूद भी कई प्रधानध्यापकों ने पानी में प्रवेशकर तो कोई छत पर जाकर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाया l राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाकर झंडे को सलामी दिया गया हालांकि इस अवसर पर कहीं भी छात्र एवं छात्राओं को नहीं बुलाया गया था।
वहीं दूसरी तरफ बीआरसी रंगरा चौक में ध्वजारोहण के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों अपनी जान गवा कर आजादी लाने का काम किया था जिसे बनाए रखने की जिम्मेदारी हम लोगों की है 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम उन वीर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन करते हैं आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड के शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
इसी क्रम में शिक्षा सेवकों के हौसला अफजाई के लिए 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल आई कार्ड दिया जा रहा है इससे शिक्षा सेवकों को गर्व महसूस होगा और यह सभी दुगुने उत्साह से कार्य करेंगे l