नवगछिया – नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के पास कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतर जाने के बाद 14 नंबर सड़क पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परवत्ता के थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव और जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने मामले की सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग को दी.
सोमवार देर रात पीडब्ल्यूडी विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बचाव कार्य शुरू करवाया गया है. मालूम हो कि पूर्व के वर्षों में यह सड़क ध्वस्त हो चुकी है. जिससे बड़ी तबाही हुई थी. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बाढ़ आने से पूर्व विभाग द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किया गया जिसके कारण अत्यधिक पानी होने पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिससे रिसाव शुरू हो गया ।
बताते चलें कि सोमवार संध्या से ही दबाव बढ़ने पर रिसाव शुरू हुआ । सड़क पर धसान होनें पर परबत्ता थाने पुलिस द्वारा दोनों तरफ से बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन को रोक दिया गया है । भागलपुर से नवगछिया नवगछिया से भागलपुर जाने के लिए एनएच मार्ग ही विकल्प है ।